राजधानी से सटे इलाके में एक बार फिर जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है. यहां गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया. छापेमारी के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्त में आए तस्करों के चंगुल से दो युवतियों को भी मुक्त कराया. हालांकि इस दौरान पुलिस के शिकंजे से एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाशी की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यहां ऑनलॉइन बुकिंग के जरिए देहव्यापार कराने की खबर मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने रेड मारकर एक आरोपी को धरदबोचा है.
यह है पूरा मामला
मामला दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 35 स्थित गेस्ट हाउस का है, जहां ऑनलाइन बुकिंग के जरिए जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इस बात की जानकारी पुलिस को गुप्त सूत्रों से गुरुवार रात को मिली थी. जिसमें कहा गया कि, एक गेस्ट हाउस में व्हाट्सएप के जरिए अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रेड कर गिरोह का संचालन कर रहे है दिल्ली निवासी शरद कपूर को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस के शिकंजे में आया एक आरोपी देवराज मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया. हालांकि, यहां से दो युवतियों का रेस्कयू कर उन्हें कब्जे से आजाद करा लिया गया है.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा किया है कि, ये गैंग चैटिंग वेबसाइट के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे. इसके बाद व्हाट्सएप नंबर पर लड़कियों की फोटो भेजते थे और ग्राहकों से डील हो जाने पर लड़कियों को उनके पास भेजा जाता था. उनसे 3000 रुपये प्रति ग्राहक तक वसूली की जाती थी, जिसमें से 1000 रुपए लड़कियों को प्रति ग्राहक दिया जाता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक