Cyrus Mistry सड़क दुर्घटना में टाटा समूह (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने साइरस मिस्त्री की पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष की कार डिवाइडर से टकराने की वजह से उनके सिर और कई अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी. उन्हें अस्पताल में “मृत लाया गया” था. (नीचे देंखे सीसीटीवी फुटेज)
वहीं उनकी मौत के ठीक पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साइरस मिस्त्री की कार दिखाई दे रही है. ये सीसीटीवी फुटेज उनकी मौत से करीब 20 मिनट पहले का है. ये फुटेज मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पास के एक चेकपोस्ट का बताया जा रहा है.
क्या कहती है पीएम रिपोर्ट ?
रिपोर्ट के मुताबिक, सिर में लगी गंभीर चोट के कारण साइरस और उनके दोस्त जहांगीर की मौत हुई. आगे की जांच के लिए उनका विसरा सुरक्षित कर लिया गया है. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक कार दुर्घटना में साइरस को कई अंदरूनी चोटें लगी थी और उनके इंटरनल ऑर्गन बुरी तरह डैमेज हो गए थे. इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
दुर्घटना तेज स्पीड की वजह से हुई- पालघर एसपी
मीडिया से बातचीत में पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बालासाहेब पाटिल ने कहा है कि दुर्घटना की वजह तेज स्पीड रही. इसी कारण ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया था. उन्होंने कहा,”मुख्य रूप से ऐसा लगता है कि दुर्घटना चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुई.पुलिस के मुताबिक कार में 4 लोग सवार लोग थे, जिनमें से एक महिला थी और कार महिला चला रही थी, फिलहाल, महिला घायल है और उसका इलाज चल रहा है.”
ये है मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज
ये खबरें जरूर पढ़े-
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत