मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी 31 फीट की वाटर प्रूफ भगवान शंकर के गोद में बैठे बाल गणेश प्रतिमा की स्थापना बुरहानपुर में हुई है. फूलों के राजा से प्रसिद्ध मंडल ने इस प्रतिमा की स्थापना की है. खास बात यह है की बारिश के समय भी इस प्रतिमा को बारिश से भी कुछ नहीं होगा, क्योंकि यह पूरी तरह 31 फीट की वाटर प्रूफ प्रतिमा है.

Teachers Day 2022: राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक राजौरिया का गणित पढ़ाने का तरीका अनोखा, देशभर से आता है लेक्चर के लिए बुलावा

इस प्रतिमा को देखने के लिए खंडवा, खरगोन, बड़वानी सहित दूर-दूर से श्रद्धालु आकर्षित प्रतिमा को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. भगवान शंकर के गोद में बाल गणेश विराजमान है. पूरी तरह इको फ्रेंडली मूर्ति की स्थापना की है. श्रद्धालु इस प्रतिमा के पास आकार दर्शन के साथ-साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. मुंबई के कलाकार विनय पोरवाल ने इस मूर्ति को अंतिम रूप दिया है. मूर्ति के साथ-साथ स्वीलिंग नंदी भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

शिक्षक दिवस पर विशेषः सीएम के विधानसभा क्षेत्र में नेत्रहीन शिक्षक हरिओम 21 साल से बच्चों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैला रहे

प्रदेश की सबसे उचि और सबसे खूबसूरत मूर्ति बुरहानपुर में स्थापित की गई है. मण्डल संरक्षक ध्रुव पटीदार ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी इको फ्रेंडली 31 फीट की प्रतिमा है. इसको बैठाने मकसद है की प्रदूषण फ़ेल रहा है. इसलिए इको फ्रेंडली मूर्ति बैठाई गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus