रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि पर 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. जिला कलेक्टोरट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इनमें प्राथमिक शाला के 9 शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार, पूर्व माध्यमिक शाला के 03 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार और 25 प्राचार्य, शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई.
सीएम बघेल के निर्देश पर शिक्षा के क्षेत्र में पहल
शिक्षक दिवस के अवसर पर सीएम बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शिक्षा के क्षेत्र में पहल करते हुए जेईई, आईआईटी एवं नीट के लिए कोचिंग की शुरुआत की है. जिसकी काउंसलिंग आज से प्रारम्भ कर दी गई. वहीं नवीन कन्या महाविद्यालय के लिए जगह का चयन भी किया गया.
आयोजित कार्यक्रम को कलेक्टर राहुल देव ने संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने पर पूरा शिक्षा जगत गौरवांवित होता है. उन्होंने कहा कि, शिक्षक न हीं हमें शिक्षा देते हैं, बल्कि हमें संस्कार भी देते हैं और हममें आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि, शिक्षक देश का सबसे बुद्धजीवी वर्ग का होता है, जो देश के सुन्दर भविष्य की कल्पना को साकार रूप देने के लिए ज्ञान की मजबूत नींव रखता है. उन्होंने शिक्षकों को अच्छा कार्य कर समाज को नई दिशा देने की बात कही. वहीं शिक्षकों को अनोखे अंदाज में ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही जिले में 10वीं एवं 12वीं में फर्स्ट, सेकंड एवं थर्ड पॉजिशन लाने वाले छात्रों का भी सम्मान कार्यक्रम में किया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक