रायपुर. रोटरी कोस्मोपोलिटन की ओर से स्कूली बच्चों का विशेष वार्षिक कार्यक्रम ‘शाइन-2022’ महाराजा अग्रसेन कॉलेज समता कॉलोनी में आयोजित किया गया. इसमें शहरभर से आए 50 स्कूलों के 2000 से भी ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. ग्रुप डांस के 60 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. गणपति उत्सव, शिक्षक दिवस और महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्यों ने दर्शकों में उत्साह भर दिया.

क्लब के प्रेसिडेंट आशुतोष सिंह और प्रोग्राम चेयरमैन राहुल फरमानिया ने बताया, मिडिल व हायर ग्रुप की प्रतियोगिताएं जैसे योगा वाद विवाद, ग्रुप डांस, चेस, वेल्थ, ग्रुप डांस, एक्सटेम्पोर, ग्रुप डिस्कशन, प्ले द म्यूजिक, स्टोरी लेखन और अन्य रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनीश शरण (आईएएस), निदेशक टेक्निकल एडुकेशन रहे. उन्होने अपने उद्बोधन मे अपने छात्र जीवन की उत्साहवर्धक बातें साझा की और बच्चों का उत्साह वर्धन किया. आयोजन मे बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए दानी फ़ाउंडेशन से अजय दानी, डॉ. जवाहर सुरिसेट्टी, हार्टफुलनेस से दिनेश अग्रवाल, अध्यक्ष राज्य स्कूल एसोसिएशन से राजीव गुप्ता कार्यक्रम मे मौजूद रहें. कार्यक्रम का संचालन रोहित जैन ने किया.

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कोस्मोपोलिटन से पीयूष सुराना, शुभंकर गुप्ता, कॉस्मो दिवाज़ से सुषमा नथानी, शेली गोयल, अंकिता फरमानिया और कॉस्मो इनर व्हील से वीणा दानी और सभी क्लब मेम्बर्स ने कार्यक्रम मे सभी भाग लेने वाले बच्चों का स्वागत किया है . कार्यक्रम मे आईआईएम रायपुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. योगा का आयोजन क्रीडा भारती से संभव हुआ. इस बार के आयोजन में विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी जगह बनाई.


इस प्रकार रहे रिजल्ट्स
सबसे ज़्यादा एवेंट्स में जीत हासिल करके स्कूल ऑफ स्कूल का अवार्ड DPS RAIPUR ने अपने नाम किया.
स्कूल ऑफ द स्कूल अवार्ड रनर उप KPS DUNDA के नाम रहा.
सेकंड स्कूल ऑफ द स्कूल अवार्ड रनर उप TILAK BHARTI SCHOOL के नाम रहा.

इवेंट के अनुसार इस प्रकार रहे विजेता
मिडिल वर्ग : योगा बालक वर्ग विजेता समर्थ पांडेय, तिलक भर्ती स्कूल

योगा बालिका विजेता नंदिनी निर्मलकर, शासकीय भनपुरी स्कूल

कला प्रतियोगित विजेता सतिया अंजूम JD Daga स्कूल

ग्रुप डांस विजेता DPS

मैथमेटिकल एप्टिट्यूड विजेता आरव पिंजनी dps

वाद विवाद विजेता निशांत पांडेय केंद्रीय विद्यालय

चेस विजेता निसित पगारिया dps

क्विज विजेता सेजल पांडेय गुजराती स्कूल

प्ले द म्यूजिक विजेता अर्णव पांडा ब्राइटन स्कूल

सीनियर वर्ग : योगा बालक विजेता रवि शर्मा , काशी राम शर्मा शासकीय विद्यालय

योगा बालिका विजेता जान्हवी गुप्ता , तिलक भारती स्कूल

ग्रुप डिस्कशन विजेता अवनि शर्मा, होली हार्ट्स स्कूल

चेस विजेता दिव्यांश नाहटा , kps

क्विज विजेता अथर्व शर्मा और मानव सेठिया, kps

म्यूज़िकल इन्स्ट्रुमेंट प्ले विजेता पवित सिंग सलूजा, dps

मैथमेटिकल एप्टिट्यूड विजेता अरिंदम मुखर्जी, महर्षि विद्या मंदिर

ग्रुप डांस विजेता आर डी तिवारी स्कूल

ओपेन योर माइंड विजेता स्निग्ध दुबे kps तुलसी