दुनिया में मां की ममता से बड़ा कुछ भी नहीं होता. इसके आगे दुनिया की सारी खुशियां छोटी हो जाती हैं. लेकिन जब एक मां ही अपने बच्चे को ममता की छांव से दूर कर दे, तो इससे निराशाजनक उस मासूम के लिए कुछ भी नहीं हो सकता. एक ऐसी ही अमानवीय घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सामने आई है. महिला ने बच्चे को जन्म तो दिया लेकिन उसे अपनाने से इंकार कर दी.

बता दें कि, एक गर्भवती महिला दिल्ली से गोरखपुर की यात्रा पर थी. वह ट्रेन से गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में उसे पेट में दर्द हुआ. कुछ दूर आगे जाने पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इस बात की खबर जब रेल में मौजूद पुलिसकर्मियों को लगी तो स्वास्थ्य देखभाल के साथ महिला को अलीगढ़ उतारा गया. रेलवे पुलिस महिला और नवजात को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला जिला अस्पताल में महिला और उसके बच्चे को भर्ती कराया गया. सीएमएस की देखरेख में उसको जरूरी उपचार दिए गए. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. 

अस्पताल प्रशासन तब सकते में पड़ गया जब महिला ने अपने ही बच्चे को अपनाने से मना कर दिया. महिला ने कहा कि वो बच्चे की सिंगल मां है. घर में तंगहाली है, जिसकी वजह से वह बच्चे की देखरेख नहीं कर पाएगी. बच्चा उसके साथ गया तो जरूर उसकी जान चली जाएगी. महिला की बातें सुन सभी हैरान थे.  जिला महिला अस्पताल की सीएमएस रेनू शर्मा के मुताबिक महिला के इनकार करने के बाद बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा जाएगा. पूरे मामले के बारे में बाल कल्याण समिति को भी अवगत कराया गया है.