बाराबंकी. प्रदेश सरकार मे नंबर दो की हैसियत रखने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बाराबंकी दौरे पर रहे. मौर्या ने जनपद आगमन के बाद भाजपा जिला कार्यालय पर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उसके बाद भाजपा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी राम नरेश रावत के आवास विकास कालोनी मे स्थित निजी आवास पर पहुंचे और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से विनती की और उसके बाद डिप्टी सीएम सीधे डीआरडीए मे स्थित लोक सभागार मे जनपदीय अधिकारियों के साथ में बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं बैठक के बाद मीडिया से रुबरु डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी तीर चलाए और कहा कि उनको बात करना आता होता तो आज वो बहुत आगे होते.
दरअसल प्रदेश पुनः भाजपा सरकार बनने के बाद जिले के पहले दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के प्रथम आगमन पर पहुंचे. उन्होने यहां पर पहले से निर्धारित कार्यक्रमों में पहुंचे, जिसमें पार्टी कार्यालय मे पार्टी के विधायकों सांसद एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्टी के जिलाध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और 2024 मे होने जा रहे आम चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए एक बार दोबारा मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बनाने का लक्ष्य साधने को कहा. उन्होने यह भी कहा कि कभी भाजपा मोदी के चेहरे पर अकेले चुनाव लड़कर सरकार बनाने का काम किया था और तभी से मोदी ब्रांड बने हुए है जो लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है, जिससे देश की पूरी जनता के मुख पर खुशी देखी जा सकती है. उन्होने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार मे जेडीयू का जो गठबंधन था उसी की बदौलत नीतीश कुमार सीएम बने थे और वर्तमान मे गठबंधन समाप्त हो चुका है आगामी चुनावो उनकी पार्टी खात्मे की ओर है.
इसे भी पढ़ें – श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ में मुख्यमंत्री योगी ने लिया हिस्सा, निकाली गई शोभायात्रा
डिप्टी सीएम ने कहा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओवैसी व नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश यादव ने मेरा अपमान किया था उनकी पार्टी सैकड़ो विधायक वर्तमान मे भाजपा के संपर्क में है और समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बन गई है. वहीं अखिलेश यादव पानी के बाहर मछली की तरह फुदक रहे हैं, उनके सत्ता अभी 25 साल दूर है. वहीं ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जो भी जहर भाजपा के लिए हैदराबाद मे बैठकर उगलते उनको पता नही गरीब तबके का मुसलमान भाजपा के साथ मे है. वहीं नीतीश कुमार पर बोलते डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा गठबंधन मे उनको फायदा हुआ था और भाजपा के साथ मिलकर उनकी पार्टी के 5 सांसद बने थे और राजद के साथ भी मिलकर उन्होने 5 ही सांसदो को जिताया था और 5 सांसद लेकर वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है ये भानुमति का कुनबा मोदी सरकार का 2024 मे भी कुछ नहीं कर पाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक