एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. स्वयं सहायता समूह चला रही एक 32 वर्षीय महिला ने ADO पंचायत पर यौन उत्पीड़न और अप्राकृतिक संबंधों के दबाव में जहर खा लिया. महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां स्वयं सहायता समूह चला रही एक महिला ने ADO पंचायत पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. महिला की मौत के बाद पति ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अनुराग वत्स को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी एडीओ पंचायत अभय शुक्ला पर कार्रवाई की मांग की है. मृतक महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को एडीओ पंचायत अभय शुक्ला ने शौचालय का केयरटेकर बनाने का लालच दिया. शौचालय का केयरटेकर बनाने के बाद एडीओ पंचायत उसकी पत्नी पर संबंध बनाने का लगातार दबाव बना रहा था. जब उसकी पत्नी नहीं मानी तो उसने शौचालय के केयरटेकर से उसे हटा दिया. इस दौरान एडीओ पंचायत महिला के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उसकी पत्नी के साथ रेप किया.
बताया जा रहा है कि एडीओ पंचायत के यौन उत्पीड़न और अप्राकृतिक संबंध बनाने के दबाव में महिला ने जहर खा लिया. इस दौरान महिला की इलाज के दौरान बाराबंकी के सफेदाबाद हिंद मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद पति ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी एडीओ पंचायत पर कार्रवाई की मांग की है. पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी एडीओ पंचायत की तलाश कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक