एक पति-पत्नी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मामले में पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया तो पति ने उससे बदला लेने के लिए वो तरीका निकाला जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाने के लिए अपने तीस दोस्तों में उसका नंबर बांट दिया है. महिला के मुताबिक उसके पति के दोस्त उसे फोन पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजते हैं, जोकि उसका पति ही भिजवाता है.
पूरा मामला यूपी के कानपुर का है. बुधवार को पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर कानपुर में जाकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद कमिश्नर ने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. चकेरी इलाके के रहने वाले आकाश की शादी साल 2019 में श्याम नगर की रहने वाली महिला से हुई थी. शादी के 2 साल बाद दोनो में टकराव शुरू हो गया. पत्नी का आरोप है कि आकाश के घरवालों ने झूठ बोलकर शादी की है. आकाश बेरोजगार है. वह कोई काम-धाम नहीं करता है, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई.
महिला का कहना है कि उसके माता-पिता ने शादी में 15 लाख रुपए खर्च किए थे. आरोप यह भी है कि साल 2021 में उसे घर से बाहर निकालकर समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने साल 2022 में आकाश और उसके परिवार के खिलाफ दहेज एक्ट में मामला दर्ज करवा दिया. इसके बाद आकाश इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपनी पत्नी को बदनाम करने के लिए उसका फोन नंबर अपने तीस दोस्तों में बांट दिया, जिसके बाद उसे अश्लील मैसेज आने शुरू हो गए.
इसे भी पढ़ें – ADO पंचायत ने आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी से किया रेप, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया अननैचुरल Sex, पीड़िता ने आत्महत्या
महिला का कहना है कि उसका पति ही उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फोटो अपने दोस्तों से कहकर भिजवाता है. महिला की माने तो उसने इस बात की शिकायत स्थानीय थाने में भी की थी, लेकिन पुलिस ने मामला गंंभीरता से नहीं लिया. इसलिए उसे पुलिस कमिश्नर के पास आना पड़ा. वूमैन सेल की एसीपी को कमिश्नर के आदेश के बाद जांच सौंपी गई है. पीड़ित महिला का कहना है कि मै अब थक गई हूं, जीना मुश्किल हो गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक