मनोज उपाध्याय, मुरैना। साहब मेरे पड़ोसियों ने घर में घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर पीट-पीटकर मेरा एक पैर तोड़ दिया। थाने में शिकायत लेकर पहुंची तो, एफआइआर की जगह अदम चेक पर कार्रवाई की, जिसमें भी छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
गुुरुवार को एसपी आफिस में यह शिकायत रामपुर थाना क्षेत्र के सेमना गांव निवासी महिला लेकर पहुंची। पीड़ित महिला का एक पांव फेक्चर था, जिस पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था, इस कारण वह चल भी नहीं पा रही थी। ऐसे में महिला के स्वजन उसे हाथों पर उठाकर लाए थे। पीड़ित महिला ने एसपी आशुतोष बागरी को दिए आवेदन में बताया कि उसका पति बैंगलोर में मजदूरी करता है। 29 जुलाई की शाम को पड़ोसी बनवारी जाटव, उपेंद्र जाटव ने किसी पुराने विवाद हो लेकर गाली गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर यह दोनाें उसे घसीटते हुए घर के भीतर ले गए जहां छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध किया तो दोनों ने मिलकर बुरी तरह पीटा। महिला के अनुसार रामपुर के तात्कालीन थाना प्रभारी अरुण कुशवाह ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। अदम चेक पर कार्रवाई की, जबकि उसका पांव टूटा हुआ था। बाद में शिकायत करने पर फ्रेक्चर की धाराएं तो बढ़ा दीं, लेकिन छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास की धारा नहीं लगाई। एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक