भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश के दो शहर से हादसे की दो तस्वीर सामने आई है। पहली तस्वीर भवन का प्लॉस्टर गिरने का है जिससे वहां मौजूद एक कर्मचारी बाल बाल बच गया। दूसरा हादसा स्ट्रीट डॉग पर फायर करने का है। हालांकि गोली डॉग को नहीं लगी और मौके से भाग गया।
शब्बीर अहमद,भोपाल। विद्युत उपकेंद्र हबीबगंज कंट्रोल रूम की छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस हादसे में कंट्रोल रूम का ऑपरेटर बाल-बाल बच गया अन्यथा किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। बताया जाता है कि अधिक पानी गिरने से कई उप केंद्रों में कंट्रोल रूम से पानी नीचे गिरता है, जिससे छत कमजोर और दीवारों पर सीपेज की समस्या आम बात है। हबीबगंज उपकेंद्र से शहर के बड़े इलाके में बिजली सप्लाई होती है।
हेमंत शर्मा इंदौर। शहर के भवरकुआं का थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी में एक बेरहम व्यक्ति द्वारा बेजुबान डॉग को एयर गन से मारने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भंवरकुआं पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वीडियो भंवर कुआं थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी का बताया जा रहा है। भंवरकुआं पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर फायर करने वाले युवक की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक