नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर भी पार्टी संगठन के लोगों की नजर बनी हुई है. शुक्रवार को राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने फैसला कर लिया है और मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं.

कांग्रेस पार्टी में लगातार इस बात पर अटकलें बनी हुई हैं कि राहुल गांधी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे या नहीं, भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन और पद यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पदो को बात स्पष्ट कर दी है. उन्होंने पत्रकारों के अध्यक्ष पद संभालने के सवाल पर कहा कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह बात तब पता चल जाएगी जब कांग्रेस के संगठन चुनाव होंगे. अगर मैं नामांकन नहीं करता तब आप सवाल पूछ सकते हैं. मुझे क्या करना है, इसे लेकर मैं पूरी तरह से क्लियर हूं. मेरे दिमाग में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.

इनके नाम भी रेस में

कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा. कांग्रेस पार्टी में लगातार बड़े नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी से अध्यक्ष पद को संभालने की मांग कर रहे हैं. वहीं अध्यक्ष पद को लेकर कई अन्य नेताओं के भी नाम चल रहे हैं. अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं.

दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल ने कांग्रेस प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से राहुल की मां सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदार संभाल रही हैं.

इसे भी पढ़ें :