रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को हटाने पर भाजपा पर तंज कसा है. सीएम बघेल ने कहा, पुरंदेश्वरी हंटर चलाती थीं इसलिए उन्हें हटा दी गईं. अब आगे सह प्रभारी नितिन नबीन की बारी है. सीएम ने यह भी कहा कि जब से जामवाल आए हैं बदलाव का दौर जारी है. भाजपा के नेता प्रतिपक्ष बदल गए. प्रदेश अध्यक्ष बदल गए, अब प्रभारी भी बदल गए. अब सह प्रभारी की बारी है. देखना है वे कितने दिन चल पाते हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. डी पुरंदेश्वरी भी छत्तीसगढ़ में ही हैं. ऐसे में आलाकमान ने नए प्रदेश प्रभारी के नाम का ऐलान करते हुए पुरंदेश्वरी को हटाकर ओम माथुर को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभारी बनाया है.
कांग्रेस सरकार पर जनता चलाएगी हंटर : बृजमोहन
सीएम बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस रोज बदजुबानी का नया अध्याय रच रही है. डी. पुरंदेश्वरी ने अपने कार्य और शालीनता से प्रदेश पर छाप छोड़ी है. उन्होंने कांग्रेस सरकार की विदाई की बुनियाद रख दी है. अब कांग्रेस सरकार पर हंटर चलाने को जिम्मेदारी जनता की है. जनता यह जरूरी काम करने तैयार है. भूपेश बघेल अपनी चिंता करें.
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस कांग्रेस को वर्षों से अपना अध्यक्ष तक नहीं मिल पा रहा है, जिस कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता में रहने के बावजूद कुत्ते-बिल्लियों को सदस्य बनाना पड़ रहा है, वैसी पार्टी जब भाजपा जैसी अनुशासित और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के प्रक्रियागत फेरबदल पर सवाल उठाती है तो ताज्जुब होता है. वास्तव में कांग्रेस से और कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती. बेहतर है कि भूपेश बघेल इस पर ध्यान दें कि उनके बड़े-बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर क्यों जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – BJP कार्यकर्ता सम्मेलन : जेपी नड्डा ने कहा- छत्तीसगढ़ अटल जी की देन और बीजेपी की सोच का नतीजा, भारत जोड़ो यात्रा पर बोले- पहले पार्टी को जोड़ लें…
इसे भी पढ़ें – CG BJP BREAKING: प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के बाद अब प्रदेश प्रभारी की भी छुट्टी, डी पुरंदेश्वरी की जगह जानें किसे मिली जिम्मेदारी…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक