आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है, इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बस्तर संभाग के 6 जिले के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है. इसके साथ अगले 48 घंटों के लिए पूरे बस्तर संभाग के सातों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा के क्षत्रिय चक्रवर्ती घेरे के भी अगले 36 घंटे में प्रबल होने की संभावना दिख रही है.
शनिवार को कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा अगले चौबीस घंटों के लिए कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है. बता दें कि शुक्रवार से ही आसमान पर घने बादल छाए रहे और झमाझम बारिश भी हुई थी. आज रुक-रुक कर सुबह से हो रही झमाझम बारिश होने की वजह से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते 24 घंटों में 16 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक