लक्ष्मीकांत बंसोड, बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में आशिक मिजाज शिक्षक को एक लड़की के परिजनों ने बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला और एक पुरुष मरकाटोला स्कूल में पदस्थ हाई स्कूल टीचर बिहारीलाल खरे को उसके हाथों को बांधकर पिटाई कर रहे हैं, जिसको लोग तमाशबीन बनकर देख रहे हैं. यह वीडियो शुक्रवार का होना बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार डौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती को गांव के ही टीचर बिहारी लाल खरे द्वारा अपने साथ रखे जाने और उसके माता-पिता द्वारा पूछे जाने पर मेरे साथ नहीं रहती तुम जानो तुम्हारा काम जाने कहने पर युवती के माता-पिता ने टीचर की बीच बाजार सड़क में धुलाई कर दी.
दरअसल युवती कुछ समय से अपने माता पिता को छोड़ बाहर रहती है. वह बालिग है जिसके चलते पुलिस भी कई बार उसे परिजनों के साथ जाने कहती है, लेकिन वह नहीं जाती है. परिजनों का मानना है कि युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर टीचर अपने साथ रखता है. टीचर गांव में भी नहीं रहता है.
कई बार दोनों के मामलों को लेकर गांव में बैठक के भी हो चुके हैं. कई बार दोनों टीचर और युवती को एक साथ देखा गए. कुछ समय पहले मेले में युवती और टीचर के पत्नी का भी मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज भी हुआ था.
अब पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा मनोज तिर्की बताते हैं कि कुछ समय पहले एक वीडियो हमारे पास भी आया है, जो डौंडी थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है. मेरे द्वारा डौंडी थाना प्रभारी को वीडियो की सत्यता की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देश किया गया है. वीडियो की जांच कर जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
- सरपंच संघ का हल्ला-बोला: CM हाउस घेराव की कोशिश, संगठन अध्यक्ष बोले- पुलिस ने की धक्का-मुक्की, तब तक मांग नहीं मानी जाएगी, हम यहां से नहीं हटेंगे
- CG NEWS : कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस भेजकर पूछा – बताएं कब भगवान राम को काल्पनिक बताया ?
- खेत में मादा तेंदुए का मिला शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
- गजब-अजब एमपी का एक विवाह ऐसा भी: भोपाल में विवाह विच्छेद समारोह का आयोजन, डिवोर्स और प्रताड़ित पति बनेंगे दूल्हा, लेकिन दुल्हन नहीं होगी
- सियासत में पोस्टर की एंट्री : सपा कार्यालय में अखिलेश और नीतीश की लगी तस्वीरें, लिखा- UP+बिहार=गई मोदी सरकार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक