रायपुर। रमन सरकार के लोक सुराज के बाद अब बीजेपी संगठन ग्राम सुराज चलाने जा रही है. हालांकि यह लोक सुराज से बिल्कुल अलग रहेगा. दरअसल भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल से 5 मई तक केन्द्र सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्राम स्वराज अभियान चलाएगी. अभियान की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडर की जयंती समरसता दिवस से होगी.
भाजपा मीडिया प्रभारी नलिनेश ठोकने ने बताया कि इस सुराज अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गांव, गरीब और किसानों के हित में चलायें जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक के सभी कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडर जयंती के आयोजन एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा. 18 अप्रैल स्वच्छ भारत पर्व, 20 अप्रैल उज्जवला पंचायत, 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल आयुष्मान भारत अभियान, 02 मई किसान कल्याण कार्यशाला, व 05 मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेला का आयोजन किया जाएगा.