लखनऊ. भाजपा की देश के कई हिस्सों में सरकार है. पार्टी का जितना बड़ा जनाधार है. नेताओं में सिर-फुटौव्वल भी उतनी ही ज्यादा है. पार्टी के नेता इन दिनों एक दूसरे से लड़ने-भिड़ने और एक दूसरे की शिकायत पार्टी हाईकमान से करने पर आमादा हैं. ऐसा ही एक कांड पार्टी के राबर्ट्सगंज से सांसद छोटेलाल ने किया है.
दरअसल सांसद जी ने बकायदा चिट्ठी लिखकर अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता औऱ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सांसद महोदय ने न सिर्फ पीएम को लिखी चिट्ठी में सीएम की है बल्कि उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सांसद महोदय ने अपनी शिकायती चिट्ठी में लिखा है कि उनकी मदद पार्टी के बड़े नेता औऱ उत्तर प्रदेश में पार्टी महामंत्री सुनील बंसल ने भी नहीं की. इतना ही नहीं जब भी वे मुख्यमंत्री से मिलने गए उनको मुख्यमंत्री ने डांटकर भगा दिया.
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के दिग्गज भाजपा नेता होने के साथ-साथ पीएम मोदी के बेहद दुलारे हैं. ऐसे में सांसद महोदय का अपने सीएम पर गंभीर आरोप लगाना बताता है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. देखना है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने खास सिपहसालार के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं, या फिर सांसद महोदय को इस चिट्ठी की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
नीचे पढ़िए वो चिट्ठी जो सांसद ने पीएम को लिखी है…