सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. नेहरू युवा केंद्र संगठन रायपुर छग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं छग राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में HIV /AIDS पर जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का मुख्य उदेश्य आमजन में AIDS की रोकथाम के लिए युवाओं के माध्यम से आमजन की जागरुकता बढ़ाना था.
यह रैली का कलेक्टर चौराहे से शुरू होते हुए तेलीबांधा से होकर मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई. रैली में मुख्य अथिति रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय थे. उन्होंने युवाओं के साथ साइकिल रैली में भाग लिया एवं युवाओं को जन जागरुकता अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया. उन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन देते हुए कहा कि, जब तक युवा जागरुक नहीं होगा तब तक समाज जागरुक नहीं हो पाएगा, इसलिए युवाओं का जागरुक होना अतिमहत्वपूर्ण है.
कार्यक्रम में हॉकी की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी नीता डुमरे भी उपस्थित थी. उन्होंने युवाओं को फिटनेस एवं स्वस्थ जीवन निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया. अर्पित तिवारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र रायपुर ने बताया कि एनवायके एवं CGSAC के साथ मिलकर निरंतर AIDS जैसी भयावह बीमारी के लिए लोगों को जागरुक कर सही जानकारी आमजन तक पहुंचने के प्रयास कर रहा है. कार्यक्रम में दुर्गा कॉलेज के प्राध्यापक सुनीता चंसोरिया भी उपस्थित रही, उन्होंने युवाओं को समाज में अपनी भूमिका सच्चे मन और निष्ठां से निर्वाह करने के लिए कहा.
कार्यक्रम में छग राज्य एड्स नियंत्रण समिति से सहायक संचालक नीतू मांडवी और रमा पटेल, नेहरू युवा केंद्र संगठन से रामसुचित मिश्रा और संदीप सैनी, रोहित, दुर्गा महाविद्यालय, गुरुकुल महिला महाविद्यालय, महंत कॉलेज, अग्रसेन कॉलेज, छत्तीसगढ़ कॉलेज, छत्रपति शिवाजी स्कूल, जेआर दानी स्कूल, प्यारे लाल यादव हिंदू हाईस्कूल, जेएन पांडे स्कूल, संस्कृत कॉलेज और साइकिल क्लब के राइडर्स योगेश यदु, स्कूल के टीचर्स भी उपस्थित रहे. रत्ना पांडे समाज सेविका, राष्ट्रीय सेवा योजना और अन्य स्वयंसेवकों के साथ 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक