द्वारिकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी का रविवार को 99 वर्ष की उम्र में देवलोक गमन हो गया। उन्होंने नरसिंहपुर के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके समेत कई नेताओं ने दुख प्रकट किया है।
शंकराचार्य के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा- द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएँगे। उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें। ॐ शांति
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा- भगवान शंकराचार्य द्वारा स्थापित पश्चिम आम्नाय श्रीशारदापीठ के पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के प्राणांत की सूचना अत्यंत दुःखद है। पूज्य स्वामी जी सनातन धर्म के शलाका पुरुष एवं सन्यास परम्परा के सूर्य थे।
इधर, कमलनाथ ने कल अपने कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। वो सोमवार को झोतेश्वर पीठ जाएंगे और शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वतीजी के देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने व्यक्त की संवेदना
वहीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि श्री द्वारका-शारदापीठ और ज्योतिर्मठ पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी के महाप्रयाण का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका देवलोकगमन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक