मध्यप्रदेश के दो जिले रायसेन और इंदौर में शव मिलने से सनसनी फैल गई। रायसेन में गर्भवती महिला का शव मिला है। वहीं इंदौर में बोरे में बंद लाश मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
अनिल सक्सेना, रायसेन। शहर के कोतवाली क्षेत्र में एनएच 146 हाइवे पर भोपाल रायसेन के बीच बेतवा नदी के पुल के नजदीक एक अज्ञात महिला का संदिग्ध हालत में शव मिला है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौका मुआयना किया और हत्या की आशंका है। हत्यारों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से महिला के चेहरे को आग से जला दिया है।
थाना कोतवाली को भोपाल रोड बेतवा नदी के पुल के पास श्मशान घाट की झाड़ियों में रविवार को शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद एसडीओपी अदिति सक्सेना, कोतवाली टीआई आशीष सप्रे और सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सेन एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर कार के टायरों के निशान पाए गए हैं जिससे प्रतीत हो रहा है कि महिला को कार में लाया गया था और उसकी पहचान छिपाने के लिए शरीर को जलाने का प्रयास किया गया। महिला के हाथ में ॐ एवं एआर (AR) का निशान बना हुआ है। पुलिस ने महिला की पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया है।
एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि अज्ञात महिला की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है। महिला करीब 5 माह के गर्भ से थी। सबूत मिटाने के उद्देश्य आरोपियों ने महिला के चेहरे को जला दिया है, जिससे शव की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। घटना को लेकर पुरानी रंजिश या अवैध संबंधों का भी कयास लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव बरामद कर उसका भोपाल में डॉक्टरों की पैनल से पीएम कराने का लिए भेजा जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित स्कीम 155 में बोरे में बंधी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना नगर निगम की टीम ने पुलिस को दी। एरोड्रम पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भिजवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक मृतक की हत्या कर शव को बोरे में बांध के ठिकाने लगाने के लिए फेंका है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक