रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. मनावर के सिविल अस्पताल में महिलाओं को टीटी ऑपरेशन के बाद भरी गर्मी में जमीन पर सुला दिया गया. महिला के परिजन हाथ में कपड़ा लिए मरीज को हवा देते भी नजर आए. इस दौरान केवल एक ही पंखा चल रहा था, जबकि दानदाताओं के द्वारा इस अस्पताल में कूलर भी भेंट किए गए हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नवविवाहिता की सुसाइड का LIVE VIDEO: घर की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान, पति-देवर और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. मनावर में 40 महिलाओं के (नसबंदी ऑपरेशन) टीटी के ऑपरेशन हुए थे. ऑपरेशन के बाद कुछ महिलाओं को पलंग पर सुलाया गया. जगह नहीं होने के कारण कुछ महिलाओं को बरामदे में सुला दिया गया. परिजन हाथों से कपड़ा लेकर हवा देते रहे. ऑपरेशन के बाद महिलाएं औऱ परिजन दोनों परेशान दिखे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

मुर्गे की चोरी में विधायक की एंट्री: चोरों के साथ समझौता करने कांग्रेस MLA बना रहे दबाव, महिला ने थाने में की शिकायत

इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिरीष रघुवंशी का कहना है कि वीडियो मुझे नहीं मिला है. मेरे संज्ञान में यह बात आई है. नसबंदी ऑपरेशन के बाद कुछ मरीजों को नीचे लिटाया गया. मनावर 30 बिस्तर का अस्पताल है, वहां पर सभी सुविधाएं हैं. अगर इस प्रकार का कोई कृत्य हुआ है, तो उसकी जांच करवाई जाएगी. वहां के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus