कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आयुष्मान कार्ड का बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। ये फर्जीवाड़ा “आरोग्यम द मेडिसिटी” हॉस्पिटल की ब्रांच पर छापामार कार्रवाई में पकड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक झबर स्टेट के पास मौजूद “आरोग्यम द मेडिसिटी” हॉस्पिटल की दूसरी ब्रांच रजिस्टर्ड नहीं है, फिर भी वहां पर अस्थाई अस्पताल को रन किया जा रहा था। साथ ही हॉस्पिटल में ऐसे मरीजों को यहां लाया जाता था जो आयुष्मन कार्ड के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, उनके फोटो खीचें जाते थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उन्हें आसपास के लोगों ने बताया था कि इस अस्पताल में रात के वक्त आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को लाया जाता था। ऐसे में औचक कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल अस्पताल के नाम से संचालित दूसरी ब्रांच जहां यह फर्जीवाड़ा चल रहा था, उसे सील कर दिया है। साथ ही जो हॉस्पिटल के मलिक है, उनसे इस सबन्ध में दस्तावेज तलब किए हैं।
सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि शहर में कई दिनों से इस तरह के फर्जीवाड़े की सूचना मिल रही थी, ऐसे में सूचना के आधार पर यह एक्शन लिया गया है। मौके पर अस्पताल रन किए जाने से जुड़े सभी साक्ष्य स्वास्थ्य विभाग के हाथ लगे हैं, लिहाजा अस्पताल संचालक का उचित जवाब ना मिलने पर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन को रद्द किए जाने के साथ ही FIR तक की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जबलपुर में इस तरह का मामला सामने आया था, जहां होटल में हॉस्पिटल खोलकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक