बैंगलुरु. कांग्रेस आईटी सेल की मुखिया दिव्या स्पंदन रम्या ने एक वीडियो ट्विट किया है. जो राहुल गांधी के कर्नाटक चुनाव प्रचार का वीडियो है. वीडियो में राहुल गांधी रोड शो कर रहे हैं तभी एक व्यक्ति उनकी ओर दर्शकों की ओर से माला फेंकता है. जो सीधे राहुल गांधी के गले में गिरती है. राहुल गांधी अचानक से उनकी ओर कोई चीज़ फेंकता देख चौंक जाते हैं. वे बचने की कोशिश करते हैं. लेकिन जब माला लिपट जाती है. तो माला उतारकर उस व्यक्ति को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं. बड़ा सवाल है कि क्या ये सुरक्षा में चूक न मानी जाए. अगर माला की जगह कुछ और होता तो?

हालांकि कांग्रेस इसे राहुल गांधी की लोकप्रियता की तरह पेश कर रही है. आईटी सेल की अध्यक्ष दिव्या स्पंदन ने अपने ट्विट में इसे कर्नाटका गॉट टैलेंट का नाम दिया है. यानि कांग्रेस ये समझाने की कोशिश कर रही है कि जिसने माला फेंका उसका निशाना कितना अचूक था. लेकिन क्या इसे सुरक्षा में चूक नहीं मानी जानी चाहिए. राहुल गांधी सुरक्षा के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील हैं. उनके पिता और दादी की हत्या हो चुकी है. पिता की मौत तो चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी. तो क्या इस बात के पुख्ता इंतज़ाम कर लिए गए थे कि राहुल गांधी जहां से गुज़र रहे हैं वहां सुरक्षा की कोई चूक न हो. चेकिंग के बाद वहां क्या केवल फूल-माला ही पहुंचे थे.