अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने अलग-अलग मुद्दों पर बयान दिया है. बॉलीवुड एक्टर्स को नसीहत देते हुए कहा कि सर तन से जुदा के नारे पर चुप थे. आगे भी चुप ही रहना. ये हिंदुओं को बड़ी बात बताते है. उमा भारती ने धार भोजशाला को लेकर कहा कि वहां देवी की प्रतिमा वापिस आनी चाहिए. मुस्लिम पक्ष स्थान बाहर है. रायसेन के शिव मंदिर में शिवरात्रि के पहले जल ज़रूर चढ़ाने की बात भी कही है.
उमा भारती की बॉलीवुड एक्टर्स को नसीहत
उमा भारती ने कहा सर तन से जुदा के नारे पर चुप थे. आगे भी चुप ही रहना. सर तन से जुदा के नारे के बाद किसी को भी कोई डर नहीं लग रहा है. ये हिंदुओं को बड़ी बात बताते हैं. खुद छोटे दिमाग़ के है. जिससे देश को नुक़सान हुआ है. ये सभी अपने पुरस्कार वापस करने चले थे. अब शाहरुख़ और आमिर से पूछना है. अब डर कहां गया. ऐसे ही लोग देश का माहौल ख़राब कर रहे हैं. फ़िल्मी सितारों को पॉलिटिकल कॉमेंट नहीं करना चाहिए. इनके अंदर नफ़रत का ज़हर भरा हुआ है, जो निकल कर आता है.
धार भोजशाला में देवी की प्रतिमा पर कहा
धार के भोजशाला को लेकर उमा भारती ने कहा कि वहां देवी की प्रतिमा वापिस आनी चाहिए. वहां मुस्लिम पक्ष का स्थान बाहर है. देवी की प्रतिमा को साफ़ तौर पर वापस आना चाहिए. मुस्लिम समाज की उदारता का सबसे बड़ा उदाहरण होगा. अब हिन्दुओं को उदारता छोड़नी चाहिए. अब मुसलमान पक्ष के उदारता दिखाने का वक़्त आ चुका है.
शिवरात्रि के पहले रायसेन के बंद शिव मंदिर में चढ़ाऊंगी जल
रायसेन के बंद शिव मंदिर को लेकर उमा भारती ने कहा कि शिवरात्रि के पहले मैं रायसेन में जल ज़रूर चढ़ाऊंगी. अगर शिवरात्रि तक का इंतज़ार किया, तो हम किस बात के शिव भक्त है. मेरी शिवराज जी से इस पर चर्चा हो चुकी है. उन्होंने आर्कियोलोजी डिपार्टमेंट में कुछ बातचीत की है. मंदिर को खोलने के लिए उन्हें क़ानून व्यवस्था की रिपोर्ट चाहिए होगी. पूरी प्रक्रिया चल रही है. देश भर में ऐसे 30 मंदिर है, जो ताला बंद हैं. मुहिम सफल हुई तो देशभर के ऐसे 30 मंदिर खोले जाएंगे. मैं किसी भी हाल में शिवरात्रि तक इंतज़ार बिलकुल नहीं करूंगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक