शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जेपी अस्पताल की अचानक लिफ्ट बंद हो गई. जिसके बाद आधे घंटे तक 8 से 10 साल के दो बच्चे फंसे रहे. बच्चों की रोने की आवाज सुनकर लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी. तब जाकर अस्पताल प्रबंधन ने टेक्नीशियन को बुलाया और बच्चों को बाहर निकाला गया.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार शाम की है. दो बच्चे अस्पताल परिसर में खेल रहे थे. इसी दौरान वो लिफ्ट में चले गए. बटन दबाते ही लिफ्ट रुक गई और लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुलने पर बच्चे चिल्लाने लगे. बाहर खड़े लोगों ने रोते हुए बच्चों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए.
घटना के समय वहां कोई लिफ्टमैन नहीं था. इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी गई. करीब 15 मिनट की तलाश के बाद लिफ्टमैन दिखाई दिया. आधे घंटे तक बच्चे अंदर फंसे रहे. मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक पीसी शर्मा अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन ने सूचना मिलने ही टेक्नीशियन को बुलाया. जिसके बाद बच्चों को बाहर निकाला गया. अस्पताल अधीक्षक ने जांच के आदेश देते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में यह बात सामने आई है कि पिछले 4 महीने से लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं हुआ है, क्योंकि पीडब्ल्यूडी विभाग ने मेंटेनेंस का टेंडर नहीं किया. जिस कारण लिफ्ट की हालत खराब हो गई थी. आज इसी कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक