
सड़क पर जितना ज्यादा अलर्ट रहकर चल सकते हैं वो कम है. हादसे कभी तबाही मचा देते हैं. ऐसा ही एक हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी धड़कने बढ़ जाएगी. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार ट्रक से इतनी जोरदार टकराती है कि उसके परखच्चे उड़ जाते हैं.

वीडियो देख थम जाएगी सांसे
इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार को बीच सड़क पर तेज स्पीड से भागते हुए देखा जा सकता है. इसके ड्राइवर को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है. सड़क पर इस ड्राइवर की लापरवाही का क्या अंजाम हुआ होगा, आप खुद इस वायरल वीडियो के देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सड़क की गलत साइड पर चली जाती है और सामने आ रहे ट्रक से जोर से टकरा जाती है. इस मंजर को देखकर बहुत से लोग हक्के-बक्के रह गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने रोड सेफ्टी को लेकर सलाह भी दी. महज 8 सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों को काफी खौफजदा डरा दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक