नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा ने देशभर में बूथ स्तर तक जाकर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘ सेवा पखवाड़ा ‘ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का फैसला किया है. पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा के कार्यकर्ता देश के सभी जिलों में समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर सीधे आम जनता से संवाद करेंगे और उनकी सहायता करेंगे.
इस ‘ सेवा पखवाड़ा ‘ के दौरान भाजपा देश के सभी जिलों में रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के साथ-साथ देश के सभी जिलों में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण दिए जाएंगे. सभी जिलों के बूथों पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा. 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता एक वर्ष के लिए रोगी के भोजन, पोषण और आजीविका के संबंध में भी अपना योगदान देंगे.
जल ही जीवन, वोकल फॉर लोकल के लिए जागरुकता अभियान
इसके साथ ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता देश के सभी जिलों में कोविड टीकाकरण सेंटर पर जाकर सेवा कार्य करेंगे. सभी जिलों में मंडल स्तर पर जाकर दो दिनों का स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. जनता से सीधे जुड़ने के अभियान के तहत भाजपा देशभर में ‘जल ही जीवन’ और वोकल फॉर लोकल’ अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी और साथ ही देश के सभी जिलों में भारत की ‘ विविधता में एकता’ और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश समाज को देने के लिए उत्सव भी मनाएगी.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक