मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा में एक प्रेमी को उसके मौसेरे भाई की मदद से अपनी प्रेमिका के शव को नहर मे फेंकने और सबूत छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोनिया (24) ने कथित तौर पर युवक की मौजूदगी में जहर खा लिया था. हालांकि अभी तक युवती का शव बरामद नहीं किया जा सका है.
मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक (शहर) अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि, युवती छपार थाना क्षेत्र के अभिषेक के गांव बसेड़ा की रहने वाली थी और उनके बीच एक दशक से अधिक समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मुजफ्फरनगर के एसपी ने कहा कि अभिषेक और युवती का एक-दूसरे के घर आना-जाना था और 11 सितंबर को युवती प्रेमी के घर उससे मिलने गई थी. उसने जोर देकर कहा कि वह उससे शादी करे, लेकिन युवक ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी नहीं कर सकता. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिषेक ने उसे समझाने की कोशिश की और ऐसा न करने पर जहर खा लिया.
डरे हुए युवक ने अपने मौसेरे भाई को सूचित किया और उन्होंने पुलिस को सूचित किए बिना शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया. 11 सितंबर की रात शव को जंगल में ले जाकर भोपा थाना क्षेत्र की निरगाजनी गंगनहर झाल में फेंक दिया. विजयवर्गीय ने कहा सोनिया के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि 11 सितंबर को उनके घर के बाहर से अभिषेक और उसका मौसेरा भाई गौरव बाइक पर सोनिया को अपने साथ ले गए। दोनों पर सोनिया का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें – दंपति ने एक साथ लगाई फांसी, पति की मौत, पत्नी की वजन भारी होने से टूटी रस्सी, बची जान
शक के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने पूरी कहानी का खुलासा किया. एसपी ने कहा कि अभिषेक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सोनिया ने शादी की जिद करते हुए खुद ही जहर खा लिया, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद उसने अपने मौसेरे भाई गौरव की मदद से उसका शव बोरे में बंदकर गंगनहर में फेंक दिया. पुलिस अब प्रेमी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर युवती का शव बरामद करने का प्रयास कर रही है.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- एयरलाइंस क्रू मेंबर हत्याकांडः सूरज मान को गोली मारने वाले शूटर और पुलिस के बीच मुठभेड़, खाकी ने बदमाश को दबोचा
- Bihar News: अनंत सिंह फायरिंग मामले में पुलिस का एक्शन, सोनू सिंह सहित 2 लोगों को पकड़ा
- दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को समर्थन देगी ये पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- हमारा वोट अब ‘आप’-के खाते में
- गोली चलने से फैली सनसनीः पुरानी रंजिश में चचेरे भाई को मारी गोली, आरोपी फरार
- CG Accident : नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई बस, एक बच्ची की मौके पर हुई मौत, 43 यात्री घायल…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक