रायपुर। सोशल मीडिया से कोई बच जाता है तो कोई फंस जाता है. जैसे राजधानी रायपुर में एक गोयल परिवार फंस गया है.  मामला विदेशी कछुए से जुड़ा है. उस कछुए जिसे अपने पास रखना प्रतिबंधित है. लेकिन कई लोग होते हैं जो चोरी-छिपे से दुर्लभ प्राणियों को अपने पास रख लेते हैं.

राजधानी रायपुर में अशोका हाइट्स में रहने वाले अमित गोयल ने भी अपने घर में विदेशी कछुए रख लिया था. इसके बाद फिर उन्होंने कछुए का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. यहीं गोयल गलती कर बैठा. यूट्यूब में वीडियो वायरल होते ही इस पर दिल्ली में बैठें वन विभाग के अधिकारियों की नजर पड़ी. उसके बाद दिल्ली वन विभाग ने छत्तीसगढ़ वन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

छत्तीसगढ़  वन विभाग, क्राइम ब्रांच और पंडरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए अशोका हाइट्स में दी दबिश. अमित गोयल से टीम ने विदेशी नस्ल के चार कछुए बरामद किए.
आरोपी  अमित गोयल एक प्रायवेट कंपनी में है इंजीनियर. अमित गोयल ने बताया कि उन्होंने पंडरी स्थित फिश फैंटेसी वर्ल्ड से कछुए लेना बताया.  जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पंडरी स्थित दुकान पर दबिश दी और वहां से दो कछुए बरामद किए.

दुकान से कछुआ बरामद होने के बाद संचालक को भी हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती दौर में दुकान संचालक ने कछुआ किसी औऱ के द्वारा देना बता रहा था. फिलहाल वन विभाग, क्राइम और पंडरी पुलिस पुछताछ में जुटी हुई है. जिसके बाद विदेश कछुओं की तस्करी के एक बड़े गिरोह का भांडाफोड़ हो सकता है.