कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर की निहारिका कौरव का लंदन में डंका बजा है। अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी निहारिका कौरव (Niharika Kaurav) ने इंग्लैंड में हुए 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप (10th Commonwealth Karate Championship) में कांस्य पदक जीता है। निहारिका ने 68 किलो सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश समेत मध्यप्रदेश का नाम भी विश्व में गौरान्वित किया है। निहारिका अब 23 से 25 सितंबर तक टर्की में होने वाली वर्ल्ड कराते सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वर्ल्ड कराटे सीरीज (world karate series) में गोल्ड जीतना निहारिका का अगला लक्ष्य है।
बता दें कि ग्वालियर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निहारिका कौरव कराटे (International karate player Niharika Kaurav) की दुनियां में आयरन गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। निहारिका साल 2011 से MP चैंपियन है। 23 साल की निहारिका अपनी उम्र से 10 गुना मेडल जीत चुकी हैं। अब तक इंडोनेशिया, इजिप्ट सहित अन्य देशों में सात इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेल चुकी निहारिका भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
निहारिका की कामयाबी का सफर स्कूल कॉलेज प्रतियोगिता से शुरू हुआ था। साल 2011 में उसने पहली बार मध्यप्रदेश कराटे चैंपियनशिप (Madhya Pradesh Karate Championship) जीती थी। 2011 से 2022 तक मध्यप्रदेश कराटे चैंपियनशिप का खिताब जीत रही हैं। वो अब तक अपनी उम्र से 10 गुना ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं। 7 इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेल कर निहारिका भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीत अपना लोहा मनवाया। अब 23 सितंबर से होने वाली वर्ल्ड कराते सीरीज में खेलने के लिए टर्की जाने वाली हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक