शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक मनोज चावला और बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा के बीच झूमाझटकी हुई. अब बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने जेड प्लस सुरक्षा मांगी है. उन्होंने कांग्रेस विधायकों से अपनी जान को खतरा बताया है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को ज्ञापन सौंपा है.

सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा का कहना है कि कमलनाथ और गोविंद सिंह के इशारे पर मेरे साथ बदसलूकी की गई है. सदन में मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उमाकांत शर्मा ने कांग्रेस विधायको से अपनी जान को खतरा बताते हुए Z+ सुरक्षा मांगी है.

Hindi Diwas Wishes 2022: देश के इकलौते हिंदी माता मंदिर में हुई पूजा-अर्चना, जानिए कैसे रखी गई थी मंदिर की नींव ?

कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेडा से बदसलूकी मामले में जांच के निर्देश

इधर कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेडा से बदसलूकी मामले में विधानसभा सचिवालय को जांच के निर्देश दिए गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जांच के निर्देश दिए हैं. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कार्रवाई होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus