अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के NH45 पर सड़क हादसे में 12 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। यह हादसा सेमरी खुर्द सुल्तानपुर के पास हुआ। वहीं इसी मार्ग से गुजर रहे कम्प्यूटर बाबा ने इस ह्रदय विदारक घटना को देखकर भोपाल -जबलपुर मार्ग पर ही मृत गायों के साथ धरने पर बैठ गए।
कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि वह भोर में रायसेन से भोपाल की तरफ जा रहे थे। सुल्तानपुर के पास सड़क पर डेढ़ दर्जन गायें मरी पड़ी थीं। यह देखकर मुझे बड़ा दुख हुआ। मैं वहीं पर धरने पर बैठ गया। सरकार से निवेदन करते हैं कि गायों को गौशालाओं में भेजा जाए। नहीं तो संत समाज ठोस कदम उठाएगा। हम गौमाता की ऐसी दुर्दशा नहीं देख सकते।
कम्प्यूटर बाबा ने गऊ मालिकों को भी जमकर लताड़ा। उन्होंने प्रशासन से मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गऊ मालिकों को भी सुधरना जरूरी है, वो गाय का दूध निकाल कर उन्हें छोड़ देते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद कम्प्यूटर बाबा ने धरना खत्म किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक