स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-11 की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। जिसका सबको लंबे समय से इंतजार था। सीजन-11 का पहला ही मुकाबला दो चैंपियन टीमों के बीच है। मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच जिसमें कोई भी टीम बाजी मार सकती है। और इसीलिए ये मैच काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।
सीजन-11 का पहला मुकाबला
आईपीएल सीजन-11 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने होंगी। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। ये मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान है जहां मुंबई इंडियंस की टीम बहुत खतरनाक हो जाती है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी एम एस धोनी। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
सीजन-11 में मुंबई इंडियंस की टीम
आईपीएल सीजन-11 में बहुत से खिलाड़ी इधर से उधर हुए हैं क्योंकि ऑक्शन नए सिरे से हुआ है। लेकिन ज्यादातर फ्रेंचाईजी अपनी टीम के पुराने खिलाड़ियों की वापसी कराते भी दिखे। सीजन-11 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले ही रोहित, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को रिटेन किया था। और फिर कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा भी जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम काफी बैलेंसिंग और मजबूत नजर आ रही है। मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित की ही कप्तानी में पिछले सीजन में खिताब भी जीता था। और इस सीजन में बड़े दावेदारों में नजर आ रही है।
ऐसी है मुंबई की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, पैट कमिंस, अकिला धनंजय, ईशान किशन, एविन लुईस, मिशेल मैक्लींघन, मोहसिन खान, एमडी निधीश,क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, आदित्य तारे, सूर्य कुमार यादव, बेन किटिंग, जीप पॉल ड्यूमिनी, शिधेश लाड, शरद लुंबा, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान, किरोन पोलार्ड, प्रदीप सांगवान, तजिंदर सिंह, सौरभ तिवारी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
बात चेंन्नई सुपरकिंग्स की करें तो दो साल के बैन बाद आईपीएल सीजन-11 में वापसी कर रही है। टीम पर बेहतर खेल दिखाने का दबाव रहेगा। कप्तान धोनी अपनी टीम को जीत से आगाज कराना चाहेंगे। चेन्नई की टीम ने ऑक्शन से पहेल ही एम एस धोनी, रवींन्द्र जडेजा और सुरेश रैना को रिटेन किया था। और ऑक्शन के दौरान ज्यादातर अपने पुराने खिलाड़ियों की वापसी की कोशिश में थे। हलांकि इस बार चेन्नई की टीम में आर अश्विन नहीं रहेंगे, उनकी जगह पर हरभजन सिंह दमदार खेल दिखाते नजर आने वाले हैं। इसके अलावा चेन्नई की टीम में ब्रावो जैसे खिलाड़ी भी हैं, जो पहले भी चेन्नई के मैच विनर खिलाड़ी थे।ऐसे में मुंबई के लिए भी चेन्नई को हराना इतना आसान नहीं होगा।
सीजन-11 में ऐसी है चेन्नई की टीम
एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, रविंन्द्र जडेजा, हरभजन सिंह, ड्वेन ब्रावो, मुरली विजय, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, शर्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, मिशेल सेंटनर, मोनू कुमार, नारायण जगदीशन, सैम बिलिंग्स, केएम आसिफ, चेतन्य बिश्नोई, दीपक चाहर, इमरान ताहिर,केदार जाधव, क्षितिज शर्मा, लुंगी नगिदी, अंबाती रायुडू, कनिष्क शेठ, ध्रुव शोरी, मार्क वुड