स्पोर्स्ट डेस्क– भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया। नागपुर में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक रोमांचक मैच में 1 विकेट से हरा दिया।
भारतीय महिला टीम ने जीता मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.3 ओवर में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों में पूनम यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और एकता बिष्ट को 1 विकेट मिला। हलांकि 208 रन के टारगेट का पीछा करना इंडियन टीम के लिए भी इतना आसान नहीं रहा। 208 रन के टारगेट को भारतीय महिला टीम ने 49.1 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल किया। और 1 विकेट के मामूली अंतर से जीत हासिल की। भारतीय महिला बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस सीरीज में भी शानदार फॉर्म में चल रही हैं, मंधाना ने 86 रन की पारी खेली, 5 चौके और 4 सिक्सर लगाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, मंधाना को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
मिताली राज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
हलांकि इस मैच में मिताली राज अपना खाता भी नहीं खोल सकीं, लेकिन वो दुनिया की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बन गईं हैं जिन्होंने ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं। मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में खेलने के साथ ही अपने इंटरनेशनल वनडे करियर का 192वां मैच खेला। इसी के साथ उन्होंने चार्लोट एडवर्ड्स के 191 वनडे मैच को पीछे छोड़ दिया।