दिल्ली. कम सेलरी का रोना अक्सर लोग रोते हैं. किसी को कम सेलरी की वजह से घर चलाना मुश्किल हो रहा है तो किसी को कोई दिक्कत. लेकिन कम सेलरी की वजह से एक पार्टी के विधायक इतने परेशान हैं कि उन्होंने विधानसभा में अपना दर्द बयान कर दिया.
दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान बकायदा अपनी कम सैलरी का मुद्दा उठाया. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक औऱ सैलरी अलाउंस कमेटी के अध्यक्ष विशेष रवि ने ये मुद्दा विधानसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ 12 हजार रुपये की सेलरी से घर चलाना मुश्किल हो रहा है. रवि यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कम सेलरी होने की वजह से जो विधायक कुंवारे हैं उनकी शादी तक नहीं हो पा रही है. उनके लिए रिश्ते तक नहीं आ रहे हैं. विधायकों के इस दर्द को देखते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे कमेटी बनाकर इस पर गंभीरता से विचार करेंगे.
दरअसल कई विधायक बड़े जोर-शोर से अपना घर बसाने के मूड में हैं. पिछले साल ही पार्टी की विधायक राखी बिड़लान ने सदन में कहा था कि कई विधायकों को जीवनसाथी की तलाश है लेकिन उन्हें इतना कम वेतन मिलता है कि कोई उनसे शादी करने को तैय्यार नहीं है. उन्होंने बकायदा सदन में कहा था कि कई विधायकों का घर सिर्फ इस वजह से नहीं बस पा रहा है क्योंकि उनकी सेलरी बेहद कम है.