रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 18.09.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि दोपहर को 04 बजकर 32 मिनट तक दिन रविवार मॄगशिरा नक्षत्र दोपहर को 03 बजकर 11 मिनट तक आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल दिन को 04 बजकर 32 मिनट से 06 बजकर 04 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – आज आप अपने हर एक कार्य व्यवस्थित रूप से करना पसंद करेंगे. परिवार या ऑफिस के सदस्य आपसे अधिक अपेक्षा रखेंगे. नये प्रोजेक्ट में लीडरशीप की प्राप्ति. संतान के अध्ययन की चिंता. गुरू के उपाय- ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

वृषभ राशि – आज आप कार्य में व्यस्त रहेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में खतरा न उठाकर सुरक्षित रूप से कार्य करें. उपाय – चंद्रमा के मंत्रों का जाप. सफेद चीजों का दान. चंद्रमा के मंत्र का जाप करें.

मिथुन राशि – आज आप लोगों के बीच संतुलन बनाए रखने में असफल रहेंगे. आज स्वास्थ्य के नजरीये से भी दिन ठीक नहीं बितेगा. व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य नहीं होने से भी तनाव. उपाय – राहु के मंत्रों का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

कर्क राशि – ऋण मुक्ति के प्रयासों में सफलता. प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में मनचाही सफलता. बौद्धिक कुशलता से सम्मान की प्राप्ति. विवाद से धन हानि. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

सिंह राशि – संपत्ति तथा व्यापार में आर्थिक लाभ. परिवार में प्रसन्नता का माहौल. पेट से संबंधित कष्ट. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कन्या राशि – आज आपका गुस्सा बढा हो सकता है. दिनभर कार्य का बोझ भी तनाव देगा. तनाव से बचने हेतु – शनि की शांति हेतु मंत्रजाप. दान तथा व्रत करें.

तुला राशि – बहुभोज का आयोजन करेंगे. कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रशंसा. मन अषांत रह सकता है. किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का जाप करें. वृक्षों की सेवा करें.

वृश्चिक राशि – लाभ में कमी मानसिक कष्ट दे सकता है. आलस्य तथा भटकाव से शैक्षणिक स्थिति में गिरावट होगा. व्यवसायिक पार्टनरशीप में विवाद तथा वित्तीय हानि हो सकता है. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें.

धनु राशि – कम प्रयास में भी अच्छी सफलता आनंददायी होगी. उच्च शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. दोस्तों के बीच समय का अपव्यय
उपाय – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें.

मकर राशि – गलत आदतें व्यवसायिक हानि दे सकता है. धार्मिक कार्यो में निवेश की संभावना है. ज्यादा स्पायसी आहार से स्वास्थ्य कष्ट संभव. उपाय करने चाहिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कुंभ राशि – कार्य बढ़ाने हेतु निवेश कर सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा तथा पारिवारिक सुख हेतु निवेश कर सकते हैं. ब्लडप्रेशर तथा अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य विपरीत हो सकता है. उपाय – उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल और गुड से बने लड्डू का भोग लगायें.

मीन राशि – काल्पनिकता होने से व्यवसाय में नई कल्पना लाभदायी होगी. अध्ययन में बाधा हो सकती है. स्वास्थ्य में कमी तथा सर्दी या बुखार से मन खराब रह सकता है. निवृत्ति के लिए – नारियल और मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.