रायपुर. सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश युवा विंग की कार्यकारिणी घोषित हुई. युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि ग्वालानी ने युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मनवानी एवम प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ललित जयसिंग की सहमति से प्रदेश की युवा कार्यकारिणी घोषित की. रवि ग्वालानी ने बताया कि महामंत्री रायपुर से सुनील वाधवा और कोषाध्यक्ष गौतम रेलवानी को बनाया गया है. साथ की प्रदेश उपाध्यक्ष किशन चांदनानी, नीरज मनवानी, मयूर थौरानी, मुकेश मोटवानी, बिलासपुर से निखिल नथानी, राजनांदगांव से गौरव पंजवानी, महासमुंद से राजेश कृष्णानी को बनाया गया है.

प्रदेश सचिव विक्की रत्नानी, प्रदीप सिंहनी, देवेश बजाज, विक्रम ठाकुर, मनीष थरानी, सरायपाली बसना से गोविंद सचकपूर, बलोदाबाजार भाटापारा से धीरज जसवानी, धमतरी से विवेक जसूजा को बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्य अविनाश खेतपाल, शैंकी बठेजा, विकास सचदेव, राहुल माटा, एडवोकेट विनय नागदेव, एडवोकेट संदीप थौरानी, डॉ. निखिल मोतीरामानी, चंदन जयसिंह, सनी कुकरेजा, किशन माखीजा, आशीष वासवानी, संजय सचदेव, राहुल अठवानी, विशाल राजानी और धमतरी से हितेश वाधवानी बनाए गए हैं.

रवि ग्वालानी ने आगे बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के कुछ सदस्य 21 तारीख को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने जाएंगे.
राष्ट्रीय बैठक में प्रदेश में रह रहे सिंधी समाज के युवाओं की बात रखी जाएगी और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे व्यापार, शिक्षा, समाज कल्याण, सिंधी संस्कृति को बढ़ावा देने जैसे कार्यक्रम प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे.