Vivo Y52t 5G को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन Vivo Y52 का अपग्रेडेड वर्जन है. Vivo Y52 को पिछले साल लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर Vivo Y52t 5G को पेश किया है. इसमें MediaTek Dimensity प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसमें 60Hz LCD स्क्रीन दी गई है. इस हैंडसेट को दो रैम ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश कर रही है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Vivo Y52t के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y52t स्मार्टफोन का वजन लगभग 198g है और यह 8.45mm मोटा है. स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.56-इंच एचडी+ (1600×720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले सेटअप के साथ आप मूवी और गेमिंग का आनंद काफी बेहतरीन कलर कांबिनेशन वाले ग्राफिक के साथ ले सकते हैं. स्मार्टफोन का एलसीडी डिस्पले मात्र 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है जिस कारण तेज प्रकाश में फोन का उपयोग करने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन पोर्ट शामिल हैं.
Vivo Y52t स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है 8GB तक RAM तथा 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट उपलब्ध है और 1TB तक स्टोरेज विस्तार का समर्थन करता है. Vivo Y52t में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें बायोमेट्रिक्स के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में उपलब्ध है, जो वाटरड्रॉप नॉच के अंदर है. इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर है.
Vivo Y52t की कीमत
Vivo Y52t को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. इसकी कीमत CNY 1,299 (लगभग 14,900 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. इसमें 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है. इसके भारत लॉन्च को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक