Gold Latest Prices: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. नवरात्रि (Navratri 2022) से पहले सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट आई है. इस हफ्ते सोने की कीमतों (Gold Price) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. घेरलू बाजार से लेकर विदेशी मार्केट तक गोल्ड की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. भारतीय मार्केट (Indian Market) में इस सप्ताह सोने की कीमतें 50 हजार के आंकड़े से नीचे आ गईं.

 इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बिजनेस वीक में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 12 सितंबर 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 16 सितंबर (शुक्रवार) को 49,341 रुपये पर आ गया. इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट आई  है.

 99.5 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, 91.6 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 50,659 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 49,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यानी 1,515 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है. वहीं, 18 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 38,147 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 1,141 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 37,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 14 कैरेट का सोना सोमवार के 29,755 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 891 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 28,864 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया.

मोबाइल पर मिलेगी रेट की जानकारी (Gold-Silver Latest Prices)

IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने का रेट जारी नहीं करता है. अगर आप वीकेंड में गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 22 कैरेट और और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी की रिटेल प्राइस के बारे में जानकारी आपके फोन पर मिल जाएगी. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा और SMS के माध्यम से आपको रेट की जानकारी मिल जाएगी.