कुमार इंदर, जबलपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को जबलपुर दौरे (Vice President Jagdeep Dhankhar visit to Jabalpur) पर पहुंचे। धनखड़ आदिवासी जननायक शंकर शाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम शिवराज की तारीफ (Vice President Jagdeep Dhankhar praised CM Shivraj) में जमकर कसीदे पढ़े। धनखड़ ने कहा कि सीएम शिवराज का धन्यवाद, जो मुझे यहां बुलाया। सीएम शिवराज के दिल में जनजाति के विकास के लिए काफ़ी तड़प है। शिवराज सिंह का आदिवासी के विकास का सपना साकार हो रहा है।
उप राष्ट्रपति ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) में आदिवासी शहीदों को स्थान दिया गया। जब भी जबलपुर आऊंगा आदिवासी संग्रहालय जाऊंगा। भारत की आजादी में बहुत बड़ा योगदान आदिवासियों का है। खेल, शिक्षा, नौकरी सभी जगह जनजाति के लोगों ने अपनी योग्यता दिखाई है। पीएम मोदी (PM Modi) ने आदिवासी लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया है। विकास के हवन में आदिवासी भी शामिल हो। मैं यहां आकर अभिभूत हूं, मैं धन्य हो गया। पहली बार एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी है।
इससे पहले उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह के मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान मध्यप्रदेश राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel), सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) समेत सांसद राकेश सिंह, प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल हुए।
राशन परिवहन का ठेका खत्म करेंगे: सीएम
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि गरीब को राशन देने का काम बीजेपी सरकार कर रही है। राशन दुकान दूर दूर थी। हमने ‘राशन आपके द्वार’ योजना लाई। 7 लाख 13 हजार परिवार को गाड़ी के मध्यम से राशन दे रहे हैं। राशन का परिवहन में ठेका खत्म कर आदिवासी लोगों से ही राशन पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस कदम से आदिवासी लोगों को रोजगार मिलेगा।
एमपी में इस साल से लागू होगा पेशा कानून
सीएम ने कहा कि आदिवासी में सिकल सेल खत्म (sickle cell) करने का काम किया जा रहा है। पेशा एक्ट पर हम लोग काम कर रहे हैं। चिन्हित ब्लॉक में तेंदू पत्ता ग्राम सभा ही तोड़ेगी और ग्राम सभा ही बेचेगी। इस साल से ही ये काम शुरू किया जाएगा। जंगल में गिरने वाली बास, बल्ली पर भी वन समिति का ही होगा। 22 करोड़ भुगतान वन समितिको किया है। पेशा एक्ट के बारे में पूरी गंभीरता से काम हो रहा है। पेशा कानून इसी साल एमपी में लागू होगा। 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बना दिया गया है।
प्रदेश के राज्यपाल और देश की राष्ट्रपति भी आदिवासी
मुख्यमंत्रि ने कहा कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि राष्ट्रप्ति, राज्यपाल भी आदीवासी हैं। पट्टा देने का काम लगातार जारी है। बीजेपी सरकार आदिवासी शहीदों के संग्रहालय बना रही है। आदिवासी के सम्मान में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आदिवासी बेटा-बेटी के विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
आदीवासियों के विकास के लिए सीएम शिवराज ने छप्पर फाड़कर दियाःराज्यपाल
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि आदीवासी के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की योजना की शुरुआत हुई है। सीएम शिवराज सिंह ने जनजाति के लिए छप्पर फाड़कर दिया है। सीएम शिवराज को इस काम के लिए धन्यवाद। गोंडवाना वंश के राजा शहीद शंकर शाह, रघुनाथ शाह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक