ललित सिंह ठाकुर. राजनांदगांव. शहर के गंजपारा स्थित प्राथमिक शाला नम्बर में 6 में दो लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है. प्रेस क्लब में स्कूल की शिक्षा समिति के सदस्यों ने इस मामले में संकुल समन्वयक पर राशि हजम करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष कुमिता बघेल, शिक्षाविद दीनानाथ सोनकर, सदस्य वहीदा गोरी, पालक सोमनाथ साहू व मोहम्मद अकील गोरी आदि उपस्थित थे.
प्राथमिक शाला नम्बर 06 गंजपारा की शिक्षा समिति के सदस्यों ने पत्रकारों को बताया कि अंग्रेजी माध्यम योजना के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर संचालित शास. प्रा.शाला 06, गंजपारा ( अंग्रेजी माध्यम) मे पदस्थ प्रधान पाठक के अभाव में अव्यवस्था का आलम है. शाला की पूर्व प्रधान पाठक सुश्री विमला जैन द्वारा संकुल समन्वयक के खिलाफ 08 बिन्दु मे शिकायत, शाला की शाला प्रबंधन एवं विकास समिति से की गई थी.
उक्त शिकायत को समिति द्वारा कलेक्टर को जांच हेतु सौंपा गया था. आरोप है कि उक्त प्रकरण की जांच विधिवत न करते हुए 20/08/2022 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अचानक दो जांच अधिकारी को भेजकर गुपचुप जांच कराकर जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गयी. चूंकि उक्त शिकायत शाला की प्रबंधन समिति द्वारा की गयी थी व शाला की जिस वित्तीय आय-व्यय की जांच की गयी थी, शाला का उक्त खाता शाला प्रबंधन एवं विकास – समिति गंजपारा के नाम से संचालित था. परन्तु फिर भी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति को इस जांच मे शामिल नही किया गया अथवा समन्वयक एवं जांच अधिकारी द्वारा गोलमोल जांच कर जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया व गलत जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित शाला की प्रधान पाठक एवं पदेन कोषाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई कर दी गई. एवं जांच रिपोर्ट की कापी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति को सूचना का अधिकार लगाये जाने उपरान्त भी नहीं सौंपी गयी है, इस शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- हाइवे पर मौत का खौफनाक मंजरः डिवाइडर तोड़कर ट्रक से जा भिड़ी कार, 5 डॉक्टरों की मौके पर गई जान, 1 की हालत गंभीर
- हादसा, मौत और हवालातः कृपालु महाराज की बेटी की कार को टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, चल रहा था फरार
- MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज वारविक यूनिवर्सिटी का करेंगे भ्रमण, बीजेपी संगठन चुनाव की तारीखें होंगी तय, सीएम ने लंदन में 26/11 आतंकी हमले में शहीद सपूतों और नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
- Bihar News: नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, 17 हजार पदों पर होगी बहाली
- 27 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश स्वरूप में दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन