शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल को मनमानी सामने आई है। स्कूल प्रबंधन ने एक म्यूजिक टीचर को जातिसूचक अपशब्द कहकर बिना नोटिस दिए ही स्कूल ने निकाल दिया। पीड़त टीचर की शिकायत पर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस थमाया है और दस दिन के अंदर जबाव मांगा है। म्यूजिक टीचर ने अजाक और शाहपुरा पुलिस थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

MP: बच्चों से भरी स्कूल वाहन फिर पलटी, 6 छात्राएं घायल दो की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

दरअसल, भोपाल के रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल प्रबंधक इस समय मनमानी करने पर उतारू हो गया है। पुराने टीचर्स को ग्रेच्यूटी न देना पड़े इसलिए बारी-बारी से टीचर्स को प्रताड़ित किया जा रहा है। उनको बिना वेतन, भत्ते और कोविड-19 अवधि में वेतन काटकर स्कूल से निकाला जा रहा है। बिना कारण और नोटिस दिए एक दिन में ही पुराने टीचर्स को हटा दिया जा रहा है।

एक म्यूजिक टीचर को भी स्कूल प्रबंधन ने जातिसूचक अपशब्द कहकर हटा दिया, जबकि म्यूजिक टीचर लगभग 8 साल से पदस्थ थीं। पीड़ित म्यूजिक टीचर ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अजाक, शाहपुरा पुलिस थाने और स्कूल शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं शिक्षा विभाग ने प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस थमाया है।

सीएम शिवराज का उज्जैन दौराः स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया, कई धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए, महाकाल कॉरिडोर भी देखा

म्यूजिक टीचर का आरोप था कि वह रोहित नगर स्थित सागर पब्लिक स्कूल में लगभग 8 साल से पदस्थ थीं। लेकिन उसे बिना वेतन दिए और अपमानित कर स्कूल से निकाल दिया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन पुराने टीचर्स को हटाने के लिए प्रताड़ित कर रहा है। उनकी सैलरी रोक दी जा रही है। टीचर को बिना वेतन दिए हटाया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus