लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक 21 वर्षीय युवती का अपहरण और हत्या करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस अपराध को छिपाने और शव को ठिकाने लगाने में अपने बेटे की मदद करने के आरोप में माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को आरोपी हर्षित शुक्ला घुमाने के बहाने युवती को जबरन अपने घर ले गया और वहां किसी बात पर विवाद होने पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
मामले में आरोपी हर्षित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके 60 वर्षीय पिता प्रेमचंद शुक्ला और 57 वर्षीय माता माधुरी शुक्ला को भी कृष्णा नगर के पंडित खेरा इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. एडीसीपी सेंट्रल जोन राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने शव को अपने घर की पहली मंजिल पर एक कमरे में छिपाकर रखा हुआ था. दो दिन बाद पहली मंजिल से दरुगध आने लगी और माधुरी को लड़की की हत्या के बारे में पता चला.
एडीसीपी ने कहा कि माधुरी ने इसके बारे में अपने पति को सूचित किया और उन तीनों ने शव को एक कंबल में बांध दिया और फिर उसे प्लास्टिक के बोरे में भर दिया, जिसे उन्होंने अपने घर के पास ट्यूबवेल के गड्ढे में फेंक दिया. एक दिन बाद स्थानीय लोगों को बोरे में किसी का शव होने का शक हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. उधर मृत युवती के माता-पिता ने भी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें – पत्नी के साथ स्टेशन पर हुआ विवाद, पति ने गुस्से में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
शिकायत में पीड़िता के परिजनों ने कहा कि हर्षित उनकी बेटी को परेशान कर रहा था और उसने लगभग 10 महीने पहले उससे दूरी बना ली थी. युवती ने मई में हर्षित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और सात दिन बाद रिहा कर दिया गया था. उसने सितंबर में फिर से पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया था.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- PM Modi Speech: ‘आपातकाल में संविधान को नोचा गया, कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा…’ पीएम मोदी ने संविधान पर चर्चा के दौरान संसद में किया हमला
- बस्तर में कमजोर हो रहा नक्सली संगठन : अबूझमाड़ में सालभर में मारे गए 130 से ज्यादा मावोआदी, मुठभेड़ में ढेर 7 नक्सलियों की हुई पहचान
- ‘मैं बिहार सरकार का आभारी हूं…मेरे रहते हुए कई कुख्यात अपराधियों को…’ कार्यकाल खत्म होने पर पूर्व DGP आलोक राज का प्रेस कॉन्फ्रेंस
- तेज रफ्तार ने फिर ली जान : अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, ट्राली के नीचे दबा रहा ड्राइवर, जेसीबी की मदद से निकाला बाहर, मौत
- जिला पंचायत सदस्य के पति को मारी गोलीः वारदात के बाद गाड़ी भी ले गए चार बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक