पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं कि, उन्हें फ्रैंकफर्ट में दिल्ली जाने वाले लुफ्थांसा की उड़ान से नीचे उतार दिया गया. मान पर कथित तौर पर उनपर आरोप लग रहा है कि, उन्होंने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वो अपने पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. उन्हें उनकी पत्नी और सुरक्षाकर्मी पकड़े हुए थे. लुफ्थांसा फ्लाइट के क्रू ने विमान के नियमों से समझौता करने से इनकार कर दिया और पंजाब मुख्यमंत्री मान को नीचे उतार दिया. हालांकि, आप प्रवक्ता ने इसे बकवास बताया है.
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी ये दावा किया है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिया गया था. सुखबीर के मुताबिक, एयरलाइंस ने ये कदम इसलिए उठाया क्यों कि सीएम मान ने इतनी शराब पी रखी थी कि वे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. बादल ने ये दावा मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से किया.
दरअसल, भगवंत मान हाल ही में जर्मनी गए थे. अब सुखबीर बादल ने ट्वीट कर कहा कि साथ के यात्रियों के हवाले से चौंकाने वाली मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिया गया था, क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक शराब पी रखी थी. इसके चलते फ्लाइट चार घंटे लेट हो गई. उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट पंजाबियों को दुनियाभर में शर्मिंदा करने वाली है.
सुखबीर बादल ने आगे लिखा, चौंकाने वाली बात ये है कि पंजाब की सरकार मुख्यमंत्री को लेकर इस तरह की रिपोर्ट पर शांत है. इस मामले में अरविंद केजरीवाल को सफाई देनी चाहिए. भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए क्योंकि इसमें पंजाबी और राष्ट्रीय गौरव शामिल है. यदि उन्हें विमान से उतारा गया था, तो भारत सरकार को अपने जर्मन समकक्ष के साथ इस मुद्दे को उठाना चाहिए.