स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल के सीजन-11 की शुरुआत हो चुकी है। और इस सीजन के दूसरे दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। जहां सबकी नजर रहेगी। क्योंकि एक ओर दिनेश कार्तिक पहली बार कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करते नजरे आएंगे। तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज होंगे।

कोलकाता नाइटराइडर्स
आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने चुनौती कम नहीं है। क्योंकि कोलकाता की टीम में इस बार बहुत कुछ बदलाव है। मैच भले ही घरेलू मैदान पर है कोचिंग स्टाफ पुराना है, कैलिस और साइमन कैटिच जैसे दिग्गज कोचिंग स्टाफ में हैं। लेकिन गौतम गंभीर की जगह भरना कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए इतना आसान नहीं होगा। तो वहीं दिनेश कार्तिक पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नजर आएंगे। मिशेल स्टार्क के नाम वापस लेने से गेंदबाजी कमजोर हुई है, सुनील नारिने के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत होने के बाद वो भी सुधरे हुए एक्शन के साथ गेंदबाजी करेंगे। आंन्द्रे रसेल के बारे में खबर आ रही थी की वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में कोलकाता के सामने एक बड़ा चैलेंज होगा। हलांकि केकेआर की टीम में इस बार अंडर-19 के कुछ युवा खिलाड़ी जरूर शामिल हैं।

रॉयल चैंलेंजर्स बंगलुरू
बात रॉयल चैंलेंजर बंगलुरू टीम की करें तो इस टीम में विराट कोहली कप्तानी कर रहे हैं, पिछले साल की तुलना में विराट कोहली का खेल और आगे बढ़ा है, आरसीबी की इस टीम में एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज और सीनियर खिलाड़ी हैं जो दोनों अकेले मिलकर ही अपनी टीम के टॉप ऑर्डर को मजबूत करते हैं इसके अलावा भी बंगलुरु की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। जो क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई भी करिश्मा कर सकते हैं। अब बस देखना ये है कि इन दोनों ही टीमों की शुरुआत कैसी होती है।

ऐसी है दोनों टीम
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम
दिनेश कार्तिक (कप्तान), टॉम कुर्रन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटि, नितीश राणा, जवॉन सर्ल्स, शुभमन गिल, पीयुष चावला, कैमरन डेलपोर्ट, मिशेल जॉनसन, क्रिस लिन, आंन्द्रे रसेल, सुनील नारिने, शिवम मावी, रिंकू सिंह, रॉबिन उथप्पा, विनय कुमार, अपूर्व वानखेड़े

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, युजवेंन्द्र चहल,कोरी एंडरसन, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन देशपांडे, अनिरुद्ध जोशी, कुलवंत खेजरोलिया, पवन नेगी, मंदीप सिंह, नवदीप सैनी, मनन वोहरा, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, टिम साउथी, पार्थिव पटेल, मोहम्मद सिराज, ब्रैंडन मैक्कुल, क्विंटन डिकॉक, अनिकेत चौधरी, मुरुगन अश्विन, मोइन अली