प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। एमपी के देवास से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। देवास में जहर वाली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवक की हत्या की गई। जिले के कन्नौद में दो लोग घर में घुसे और युवक को जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक पिला दी। थोड़ी देर बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन जान नहीं बच सकी। युवक ने मरने से पहले का बयान देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में लाखों के लेनदेन और राजनीति की एंट्री हुई है। मृतक मरने से पहले BJP विधायक आशीष शर्मा (BJP MLA Ashish Sharma) के भाई रूपेश का नाम भी लिया है।
इधर मृतक क भाई की शिकायत पर कन्नौद पुलिस ने घनश्याम अग्रवाल समेत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए घनश्याम अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर देने वाले अज्ञात दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
दरअसल घटना पिछले शुक्रवार की है। कन्नौद में दादूजी कॉलोनी विजय बिंजवा का घर है। विजय MPPEB कॉन्ट्रेक्टर है। शुक्रवार को दो लोग लोन दिलाने के बहाने घर में घुस गए। मना करने के बावजूद उसे जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक पिला दी। कोल्ड ड्रिंक में जहर था। जहर वाली कोल्ड ड्रिंक पीते ही विजय बिंजवा की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे से इलाज के लिए कन्नौद के सिविल अस्पताल ले जाते हैं। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर उसे इंदौर रेफर कर देते हैं। इंदौर ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक विजय का एक वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कन्नौद के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मृतक अपने साथ हुई पूरी घटना बताते हुए कह रहा है कि किस तरह से अज्ञात आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई और राजनीतिक बात करते हुए क्षेत्र के BJP विधायक आशीष शर्मा के भाई रूपेश का नाम भी लिया है।
27 लाख रुपए नहीं लौटा रहा था घनश्याम
मृतक की मौत के बाद उसके भाई चेतन माली की शिकायत पर कन्नौद पुलिस ने आरोपी घनश्याम अग्रवाल और अज्ञात 2 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस FIR में लिखा गया है कि 2-3 साल पहले कन्नौद निवासी घनश्याम अग्रवाल को मृतक विजय ने 27 लाख उधार दिया था। घनश्याम रुपए नहीं लौटा रहा था। घनश्याम अग्रवाल ने लोन के नाम पर अज्ञात दो लोगों को विजय के घर भेजा, जिन्होंने कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर उसकी हत्या कर दी।
बुरहानपुर में मिला हथियारों का जखीराः तस्करों के पास से 47 पिस्टल और 4 देसी कट्टा जब्त, हथियारों की कीमत ₹30 लाख
वीडियो में ये कह रहा है युवक
कन्नौद पुलिस ने आरोपी घनश्याम अग्रवाल को गिरफ्तार कर कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मौत के घाट उतारने वाले अज्ञात 2 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन मृतक का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा मरने से पहले का वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। विजय कह रहा है कि- वह दो लोग राजनीतिक बात करने के बाद कह रहे थे कि तू रूपेश शर्मा से दुश्मनी मत पाल, तो मैंने कहा कि मेरी रूपेश से कोई दुश्मनी नहीं है। अब वायरल वीडियो से जुड़ी बातचीत को भी जांच में लेने की बात कह रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक