आगरा. एक विदेशी महिला पर्यटक सोमवार सुबह आगरा के ताजमहल घुमने आई थी. इस दौरान बंदरों के झुंड ने महिला पर्यटक पर हमला कर दिया. स्पेन की रहने वाली पर्यटक के पैर को बंदरों ने काट लिया. जिससे वह घायल हो गई. इस घटना से आहत महिला और उसके साथ आए पर्यटक सीधे होटल के लिए रवाना हो गए. वहीं इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
बता दें कि सीआईएसएफ और एएसआई के अधिकारी बंदरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. जबकि ताजमहल से सरकार को करोड़ों का राजस्व मिल रहा है. हालात यह है कि ताजमहल आने वाले पर्यटक ताज की सुंदर छवि के साथ एक दाग भी साथ लेकर जा रह हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘ताजमहल में विदेशी पर्यटक को बंदर द्वारा काटे जाने का समाचार बेहद गंभीर है. देश-प्रदेश में आर्थिक बदहाली के बीच अगर विदेशी पर्यटक डर गए तो पर्यटन उद्योग व उत्तर प्रदेश की आय का साधन भी प्रभावित होगा. डीएम के चश्मे की तरह क्या बंदर पकड़ने का फंड भी बंदर ले उड़े या उसकी बंदरबांट हो गई?’
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे अपने पुरुष मित्र के साथ आई थी. दोनों पर्यटक जैसे ही चमेली फर्श पर पहुंचे तभी महिला को बंदरों ने घेर लिया. महिला बंदरों से अपने आप को बचा नहीं सकी और न ही उसने भागने की कोशिश की थी. तभी बंदर ने उसके पैर पर काट लिया. काटने के बाद महिला पर्यटक जोर-जोर से रोने लगी. रोते बिलखते देख मौके पर मौजूद एक फोटोग्राफर ने प्राथमिक उपचार कर दिया. फोटोग्राफर ने महिला के पैर में कपड़े की पट्टी बांध दी. इसके बाद दोनों पर्यटक होटल के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें – छत पर खेल रहे 5 साल के बच्चे को बंदरों ने दिया धक्का, नीचे गिरने से हुई मौत, परिजनों रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि ताजमहल पर बंदरों के लगातार हमलों के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने चार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ के चार जवान बंदरों को भगाने के लिए तैनात किए गए हैं. इन चारों के पास डंडा रहता है, लेकिन इसके बावजूद भी बंदरों से पर्यटकों को बचाया नहीं जा रहा है. ताजमहल में बंदरों के हमले बढ़ रहे हैं. 11 सितंबर को तमिलनाडू के एक पर्यटक को बंदरों ने काट लिया था. इसके अगले दिन एक स्वीडन की महिला को भी बंदर ने हमला कर घायल कर दिया था. इसके बाद 14 सितंबर को दो विदेशी महिला को चमेली फर्श पर बैठे हुए घेर लिया. बमुश्किल पर्यटकों ने अपनी जान बचाई.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 9 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- CG BREAKING : राजधानी में 8 लाख कैश जब्त, उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Breaking: SP की कार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अफसर, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
- संविदा कर्मी ने नेता प्रतिपक्ष को भेजा 2 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस, निगम कर्मचारियों ने भी खोला मोर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
- Naxalites Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक