पिथौरा. ग्राम पंचायतों में लगातार शिकायतों से जनपद पंचायत पिथौरा सुर्खियों में रहा है. अब ग्राम पंचायत बोईरलामी की सरपंच मालती कुमार एवं ग्रामवासियों ने पूर्व सचिव वृंदावन विश्वकर्मा पर फर्जी प्रस्ताव बनाकर राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद से शिकायत की है.

4 माह पूर्व सरपंच एवं ग्रामवासियों ने तत्कालीन मुख्य कार्यपालन प्रदीप प्रधान से पूर्व सचिव वृंदावन विश्वकर्मा के विरुद्ध 14वें वित्त, 15वें वित्त की राशि से बिना कार्य कराए फर्जी प्रस्ताव बनाकर राशि आहरण कर गबन किए जाने की शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर खानापूर्ति करते हुए नोटिस तो जारी किया गया, किंतु सचिव साहब जांच में उपस्थित नहीं हुए और मामला को रफा-दफा करने जनपद पंचायत से निलंबन प्रस्ताव जिला को भेज दिया गया.

प्रस्ताव के आधार पर जिला पंचायत से निलंबन आदेश जारी किया गया, निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत बोईरलामी का प्रभार ग्राम पंचायत छिन्दौली में पदस्थ सचिव क्लेश कुमार महेश्वरी को अतिरिक्त प्रभार के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा द्वारा आदेश जारी किया गया, किंतु लगभग 3 माह बीत जाने के बाद भी आज तक ना तो सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत की जांच की गई और ना ही पूर्व सचिव वृंदावन विश्वकर्मा द्वारा वर्तमान पदस्थ सचिव क्लेश कुमार महेश्वरी को प्रभार सौंपा गया.

फिलहाल शिकायत को रफा-दफा करने के भय से पुनः सरपंच मालती कुमार एवं ग्रामवासी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद के नाम से अपने आठ बिंदुओं में शिकायत करते फर्जी प्रस्ताव बनाकर अनेको कार्यों की राशि गबन करने वाले सचिव पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.