रायपुर- राज्य शासन ने शिक्षाकर्मियों की मांगों के अध्ययन के लिेये गठित कमेटी का कार्यकाल एक महीने के लिये और बढ़ा दिया है. अब इस कमेटी का कार्यकाल 4 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार शाम इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं.अब यह कमेटी 4 मई तक अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपेगी.
आपको बता दें कि शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपॉवर कमेटी गठित की थी और इस कमेटी को तीन महीने के भीतर शिक्षाकर्मियों की मांगों का अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे.लेकिन यह कमेटी तीन महीने में अपना काम पूरा नहीं कर पाई,जिसके बाद पहले 4 अप्रेल तक इसका कार्यकाल बढ़ाया गया था.अब एक बार फिर कमेटी का कार्यकाल बढ़ाये जाने के निर्णय से शिक्षाकर्मियों में निराशा छा गई है.