रायपुर- राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज संदिग्ध बैग ने सनसनी फैला दी. संदिग्ध बैग एयरपोर्ट के ठीक बाहर लाॅन में देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद बम स्क्वाड दस्ता भी जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंचा.

एहतियात के तौर पर पुलिस ने दो सौ मीटर तक की जगह खाली करा दी थी. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि संदिग्ध बैग किसी पैसेंजर का था या फिर एय़रपोर्ट स्टाॅफ का. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी के जरिए भी यह देखने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह बैग एय़रपोर्ट के लाॅन तक कैसे पहुंचा ? क्या कोई इसे जानबूझकर छोड़ गया या फिर अनजाने में यह छूट गया?

रायपुर से देश के दूसरे शहरों के लिए उड़ान की लगातार बढ रही फ्रिक्वेंसी और पैसेंजर की बढ़ती संख्या की वजह से एय़रपोर्ट पर काफी चहल-पहल होती है. रोजाना वीवीआईपी मूवमेंट भी होता है, जाहिर है संदिग्ध बैग मिलने की सूचना ने पुलिस के हाथ-पांव फूला दिए. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि लावारिस बैग किसने किस नियत से छोड़ा है.